टूंडला में दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

टूंडला, जनमुख न्यूज़। जिले के थाना नगला सिंघी पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर पूर्व प्रधान और उनके बेटे की हत्या के मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश जारी है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि रविवार शाम थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी में पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उनके बेटे नितिन यादव की खेत जोतते समय जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को गांव के ही हुब्बलाल यादव, उनके भाई देवेंद्र यादव और हुब्बलाल के पांच बेटों ने मिलकर अंजाम दिया था। उन्होंने फावड़ा, फरसा और बल्लम जैसे हथियारों से हमला कर पिता-पुत्र को मौत के घाट उतार दिया।
इस मामले में मृतक अरविंद यादव के बड़े बेटे रवि यादव ने नगला सिंघी थाने में हुब्बलाल, देवेंद्र, भोला, रवि, विपिन, मनीष, सन्नी और अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया।
सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भोला उर्फ मोहनवीर रामपुर रोड स्थित टीकरी पुलिया के पास से बाइक से फरार होने की कोशिश कर रहा है। इस पर सीओ टूंडला अमरीश कुमार के नेतृत्व में थाना टूंडला प्रभारी अंजीश कुमार, नगला सिंघी एसओ विमलेश त्रिपाठी और एसओजी प्रभारी अमित तोमर ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि मृतक अरविंद यादव (55) और उनका बेटा नितिन यादव (27) रविवार शाम खेत जोतने गए थे, जहां पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद अचानक हिंसक हो उठा। आरोपियों ने पिता-पुत्र पर फावड़ों से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

