गंगा आरती में शामिल हुईं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में बॉलीवुड और साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने शिरकत की। पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर हाथ जोड़कर अपनी कामनाएं व्यक्त कीं।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने उनका स्वागत अंगवस्त्र और प्रसाद देकर किया। रकुल को अचानक घाट पर देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने व तस्वीरें खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े।
रकुल ने कहा, “काशी के घाट की पवित्रता और वातावरण आत्मिक शांति देते हैं। इस बार बाढ़ के कारण नाव पर बैठकर आरती नहीं देख पाई, लेकिन बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद जरूर मिला।”
उन्होंने बताया कि वह काशी बाबा से मन की शांति और जीवन में सफलता की प्रार्थना करने आई हैं। साथ ही, नवंबर में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे-2’ की सफलता के लिए भी आशीर्वाद लिया।
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में पहचान बनाई। 2014 में उन्होंने बॉलीवुड में यारियां फिल्म से एंट्री की। हिंदी फिल्मों में उनकी चर्चित मूवीज़ में दे दे प्यार दे (2019), डॉक्टर जी (2022), थैंक गॉड (2022) और कठपुतली (2022) शामिल हैं।

