घूसघोरी के आरोपों के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट और विदेशी फंड के निरंतर निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। एशियाई समकक्षों से कमजोर रुझान के कारण भी शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स ४६८.१७ अंक गिरकर ७७,११०.२१ अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी १७९.७५ अंक गिरकर २३,३३८.७५ अंक पर आ गया। सेंसेक्स के ३० शेयरों वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में १० प्रतिशत की गिरावट आई। अरबपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को २५० मिलियन अमरीकी डॉलर की रिश्वत देने की कथित योजना में उनकी भूमिका के लिए आरोप लगाया है।अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अदाणी समूह के अन्य शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट आई। भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स भी पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा को लाभ हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को ३,४११.७३ करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सियोल में तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार अधिकतर सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड ०.२५ प्रतिशत बढ़कर ७२.९९ डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

