अडानी का बड़ा फैसला, अमेरिकी फंडिंग लेने से किया इनकार

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड’ श्रीलंका में कोलंबो वेट इंटरनेशनल टर्मिनल प्रोजेक्ट बनाने का काम कर रही है। कंपनी ने बयान में कहा है कि इसके निर्माण के लिए अमेरिकी फंडिंग पर निर्भर नहीं रहा जाएगा। अडानी पोर्ट्स अपने दम पर इस प्रोजेक्ट की फंडिंग पूरा करेगी। बता दें कि अमेरिकी फर्म द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार, रिश्वत देने के आरोप के बाद ये फैसला अडानी पोर्ट्स ने लिया है। बता दें कि अरबपति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) लिमिटेड ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक पोर्ट टर्मिनल विकसित करने के लिए यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) के साथ ५५३ मिलियन डॉलर का ऋण समझौता करने से इंकार कर दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।एपीएसईजेड द्वारा सोमवार रात दाखिल की गई फाइलिंग के आधार पर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने आंतरिक स्रोतों और पूंजी प्रबंधन योजना के आधार पर ही परियोजना को वित्तीय सहायता देगी और इसे सफलता से पूरा करेगी। फाइलिंग के अनुसार इस परियोजना का वित्तपोषण कंपनी के आंतरिक स्रोतों और पूंजी प्रबंधन योजना के माध्यम से किया जाएगा।

