बीएचयू में प्रशासनिक फेरबदल, चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता समेत 14 नई नियुक्तियां

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीएचयू में चार दिन पहले हुई कार्यकारी परिषद (ईसी) की आपात बैठक के फैसलों का असर दिखने लगा है। बृहस्पतिवार को कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय में चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता समेत 14 पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं।
महिला महाविद्यालय के केमिस्ट्री सेक्शन के प्रोफेसर संदीप पोखरिया को नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह के पास थी। प्रो. संदीप पोखरिया का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा।
वहीं, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रंजन कुमार सिंह को छात्र अधिष्ठाता बनाया गया है। इससे पहले यह पद प्रोफेसर एके नेमा के पास था। प्रो. रंजन कुमार सिंह का कार्यकाल भी 31 दिसंबर 2027 तक निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के 12 अन्य प्रोफेसरों को भी विभिन्न प्रशासनिक पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इन नियुक्तियों से शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

