अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वाराणसी के अधिवक्ताओं ने भी घेरा डीएम कार्यालय, केन्द्र सरकार को दी चेतावनी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी में अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों ने काम काज ठप कर जोरदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सेंट्रल, बनारस और बार कौंसिल से जुड़े वकीलों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। और केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे परिसर का चक्रमण किया और अंत में कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित हो काफी देर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि अधिवक्ताओं के हित से खेलने का प्रयास किया गया, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे। वकीलों ने कहा कि केंद्र सरकार अधिवक्ता समाज को सुरक्षा और सुविधा तो दे नहीं पा रही। लेकिन उसकी आवाज दबाने का कुचक्र रच रही है।
केंद्र सरकार द्वारा २०२५ में लाए जाने वाले अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में देशभर में वकीलों का प्रदर्शन हो रहा है। बार कौंसिल के आवाह्रन पर वाराणसी में सुबह अधिवक्ता कचहरी में सेंट्रल बार के सभागार में जुटे और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस मौके पर सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, बार कौंसिल विनोद कुमार पांडेय के साथ ही रोहित मौर्य, राहुल श्रीवास्तव, शाहनवाज खान, सुधा सिंह समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

