वाराणसी में एडवोकेट का गला चाइनीज मांझे से कटा, 4 टांके लगे

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब वरिष्ठ अधिवक्ता और इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी कैलाश नाथ सेठ का गला चाइनीज मांझे से कट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वह दारानगर से अपने घर खजुरी लौट रहे थे। चौकाघाट फ्लाईओवर के पास अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में आकर लिपट गया।
कैलाश नाथ सेठ ने बताया कि अंधेरा होने के कारण मांझा नजर नहीं आया। जैसे ही मांझा गले में लिपटा, उन्होंने तुरंत बाइक रोकी और हाथ से गला बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गहरा कट लग चुका था और खून बहने लगा। इस दौरान उनकी उंगली भी कट गई।
हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने खुद ही गाड़ी मोड़कर मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा की इमरजेंसी में पहुंचकर इलाज कराया। डॉक्टरों ने उनके गले में 4 टांके लगाए हैं और उंगली में भी पट्टी की गई है।
घटना के बाद कैलाश नाथ सेठ ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ फुटपाथ के दुकानदारों पर कार्रवाई करती है, जबकि बड़े स्तर पर इसे बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

