तेहरान में धमाकों से दहशत, इजराइल का हवाई हमला—ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ की मौत की खबर, युद्ध की आहट

नई दिल्ली, जनमुख अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़। आज तड़के ईरान की राजधानी तेहरान जोरदार धमाकों की गूंज से कांप उठी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल के लड़ाकू विमानों ने ईरान पर हवाई हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी मारे गए हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने देशभर में आपातकाल की घोषणा करते हुए हवाई क्षेत्र को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान की ओर से जवाबी हमले की आशंका है, इसलिए यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बजाए जा रहे हैं और सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं।
तेहरान के स्थानीय लोगों ने बताया कि तड़के तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। चितगर झील के पास रहने वाले मोहम्मद जमाली ने दावा किया कि उन्होंने दो जेट फाइटर को मिलिट्री बेस पर हमला करते देखा। उन्होंने कहा कि पूर्वी तेहरान में दो सैन्य ठिकानों से आग और धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए।
ईरानी अधिकारी ने भी पुष्टि की कि उनके लड़ाकू विमान इजराइली हमलों को रोकने के लिए आसमान में उतरे हैं। इस बीच अमेरिका के इजराइल स्थित राजदूत माइक हकबी ने यरुशलम से सोशल मीडिया पर बताया कि वह अमेरिकी दूतावास में हैं और हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं।
इजराइल ने शुक्रवार रात 3 बजे (स्थानीय समयानुसार) सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। गैर-जरूरी दफ्तरों को भी बंद रखा गया है और भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी गई है। यरुशलम में सायरन बजने के बीच 100 से अधिक लोग भूमिगत पार्किंग में शरण लिए हुए हैं।
इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी है कि अगर यूरोपीय देश ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ कोई प्रस्ताव लाते हैं, तो ईरान कड़ी प्रतिक्रिया देगा। यह बयान IAEA की जून बैठक से पहले आया है।
स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है और दोनों देशों के बीच व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।

