शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन शॉपिंग के बहाने पति को बाजार में छोड़कर हुई फरार

चंदौली, जनमुख न्यूज़। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज दस दिन बाद ही एक नवविवाहिता पति को बाजार में छोड़कर रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सैदपुरा गांव निवासी युवक की शादी 4 जून को मवई खुर्द गांव की युवती से हुई थी। विवाह के बाद दुल्हन ससुराल भी पहुंची और सबकुछ सामान्य था। लेकिन 14 जून को पति जब उसे शॉपिंग के लिए मुगलसराय बाजार लेकर गया, तो वह किसी बहाने से अचानक वहां से गायब हो गई।
घटना के तुरंत बाद युवक ने परिजनों को सूचित किया और मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के माता-पिता थाने आए थे और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दूसरी ओर, युवक ने अपनी पत्नी के मायकेवालों से संपर्क कर उसकी जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। लड़की के परिजनों ने भी अपने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और गायब दुल्हन की तलाश की जा रही है।

