वाराणसी: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कुएं में कूदकर दी जान, एनडीआरएफ ने शव निकाला

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भेलूपुर थानान्तर्गत महमूरगंज क्षेत्र में बुधवार को पत्नी से हुए विवाद के बाद एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना तुलसीनगर निवासी बबलू गुप्ता (पुत्र सत्यनारायण गुप्ता) की है, जिसकी पहचान उसके आधार कार्ड से हुई।
जानकारी के मुताबिक, शादी के तीन साल बाद भी संतान न होने को लेकर बबलू और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। पत्नी द्वारा ताने दिए जाने के बाद बबलू मानसिक रूप से टूट गया और आत्महत्या की धमकी देकर घर से निकल गया। वह पहले सिगरा क्षेत्र के एक पार्क के पास कुछ देर बैठा रहा, फिर आसपास मौजूद एक पुराने कुएं के पास पहुंचा। मौका देखकर उसने कुएं में छलांग लगा दी।
कुएं के पास किसी के न होने के कारण समय पर कोई मदद नहीं मिल सकी। थोड़ी दूरी पर मौजूद एक व्यक्ति ने उसे कूदते हुए देखा और लोगों को सूचना दी। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने कुएं से बबलू का शव बाहर निकाला।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सूचना स्थानीय पार्षद के माध्यम से परिजनों को दी गई। फिलहाल, न तो मृतक के परिवार वालों ने और न ही पत्नी पक्ष की ओर से कोई तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है, जबकि बबलू के परिवारजन अभी तक पूरी तरह से खामोश हैं। पत्नी के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं, लेकिन किसी ने कोई बयान नहीं दिया है।

