जानवर की चर्बी के बाद अब तिरुपति के लड्डू में निकला तम्बाकू

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। तिरुपति के लड्डू में घटिया घी और पशु चर्बी के इस्तेमाल को लेकर विवाद के बीच एक और आरोप सामने आया है। तिरुमाला तिरुपति मंदिर के पवित्र लड्डू प्रसादम से जुड़ी घटनाओं में एक और अप्रत्याशित मोड़ आया है। एक भक्त ने मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डू में तम्बाकू पाए जाने का दावा किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रसादम की तैयारी में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खम्मम जिले की निवासी डोंथु पद्मावती ने कहा कि १९ सितंबर को मंदिर में दर्शन के बाद उन्हें तंबाकू मिला।श्रद्धालु ने आरोप लगाया है कि उसे तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए गए लड्डू में कागज में लिपटा तम्बाकू मिला। यह घटनाक्रम तब हुआ है जब लड्डू में पशु चर्बी पाए जाने के आरोपों ने आंध्र प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया। खम्मम जिले की निवासी डोंथु पद्मावती ने कहा कि १९ सितंबर को तिरुपति मंदिर में दर्शन के बाद उसे तम्बाकू मिला। अन्य श्रद्धालुओं की तरह पद्मावती भी अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ बांटने के लिए प्रसाद लेकर आई। पद्मावती ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा जब मैं लड्डू बांटने वाली थी। तो मुझे एक छोटे से कागज में लिपटे तम्बाकू के टुकड़े देखकर बहुत बुरा लगा। उन्होंने आगे कहा, प्रसाद को पवित्र माना जाता है और इस तरह का संदूषण मिलना दिल तोड़ने वाला है।

