कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन पलटने की साजिश पटरी पर मिला सीमेंट ब्लॉक

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज।राजस्थान के अजमेर में अज्ञात हमलावरों ने ७०-७० किलोग्राम वजन के दो सीमेंट के ब्लॉक रेल पटरी पर रख दिए। ये ब्लॉक रखकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही थी। सीमेंट के ब्लॉकों से टकराने के बावजूद ट्रेन बिना किसी क्षति के अपनी यात्रा जारी रखने में सफल रही।इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई है। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। रेल आधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं इस घटना के संबंध में रेलवे कर्मचारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने रेलवे अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड प्रâेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ। यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी। प्रâेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।शुरुआत में कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। जब मौके की तलाशी ली गई तो ब्लॉक टूटा हुआ पाया गया। इस बीच, उसी ट्रैक पर कुछ दूरी पर दूसरा ब्लॉक भी पाया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रविवार को भी एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर में रेल पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई।सिलेंडर से टकराने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर और पेट्रोल की बोतल और माचिस सहित अन्य संदिग्ध सामान देखकर ब्रेक लगाए। कानपुर पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। कानपुर की घटना की निंदा करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र ‘इतना सक्षम है कि वह षड्यंत्र रचने वालों को नष्ट और खत्म कर सकता है।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *