जमीन केस हारने के बाद बुजुर्ग ने तहसील परिसर में खुद को आग लगाई, 50% जले, BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के राजातालाब तहसील परिसर में शुक्रवार को जमीन विवाद में केस हारने से आहत एक बुजुर्ग ने मंदिर के पास खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मिर्जामुराद के जोगापुर निवासी वशिष्ठ नारायण गौड़ (60) पेट्रोल से भरा कमंडल लेकर तहसील पहुंचे थे। अचानक उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस जलाकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद वकील और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कपड़े व मिट्टी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक वह 50% तक जल चुके थे।

झुलसने के बाद वशिष्ठ ने कहा – “हमें कहीं न्याय नहीं मिला, क्या प्रशासन तब कार्रवाई करेगा जब हमें जान से मार दिया जाएगा?”

उन्हें गंभीर हालत में पहले राजातालाब CHC, फिर जिला अस्पताल और बाद में BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। एसडीएम शांति कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर इलाज की जानकारी ली।

मामले के अनुसार वशिष्ठ ने गांव की 0.36 हेक्टेयर भूमि (ग्राम समाज की संपत्ति) पर कब्जा जमा रखा था। तहसीलदार कोर्ट ने सुनवाई के बाद 17 मई 2025 को बेदखली का आदेश जारी किया था। तीन दिन पहले ही डीएम कोर्ट ने उनकी अपील भी निरस्त कर दी थी। इससे निराश होकर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया।

घटना के दौरान तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी मौके से चले गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वशिष्ठ को केस में पर्याप्त सुनवाई का मौका दिया गया, लेकिन उनके दावे में कोई ठोस आधार नहीं पाया गया।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *