राहुल द्रविड़ के बाद विक्रम राठौर हुए राजस्थान रॉयल्स में शामिल

स्पोर्टस,जनमुख न्यूज। आईपीएल २०२५ से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल २०२५ से पहले अपना कोचिंग स्टाफ मजबूत करती हुई नजर आ रही है। राहुल द्रविड़ को इसी महीने अपना मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद टीम ने विक्रम राठौर को अपना बैटिंग कोच चुना है। बता दें कि द्रविड और राठौर की जोड़ी ने इस साल भारत को टी२० वर्ल्ड कप २०२४ का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस जोड़ी की नजरें २००८ के बाद राजस्थान रॉयल्स को पहला खिताब जीतने पर होगी। विक्रम राठौर ने राजस्थान रॉयल्स में अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि, रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ और अब युवा क्रिकेटरों के प्रतिभाशाली समूह के साथ फिर से काम करने का मौका मिलना बेहद रोमांचक है। मैं टीम के दृष्टिकोण में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए टॉप श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं ।जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं। दूसरी तरफ राहुल द्रविड़ ने विक्रम राठौर की नियुक्ति पर कहा कि, कई सालों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ ह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है।

