आगरा सड़क हादसे में तीसरे युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

आगरा, जनमुख न्यूज़। जनपद में सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक साजन की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को सूरसदन तिराहे पर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और एमजी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर रास्ता खाली कराया।
यह हादसा 1 जून को करकुंज मार्ग पर हुआ था। एक सफेद रंग की कार सेक्टर 11 की ओर से करकुंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक और ऑटो को कार ने टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और ऑटो सड़क से दूर जाकर गिरे और मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे में घायल हुए सभी लोगों को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हरीपर्वत के गिहारा बस्ती निवासी आशुतोष (21) और ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। साजन और सौरभ गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें साजन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
साजन की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल सौरभ का इलाज चल रहा है।

