“मुगल-अंग्रेजों के बाद कांग्रेस-समाजवादी ने देश को तोड़ा, अब यूपी नई पहचान बना रहा है”- सीएम योगी

एटा, जनमुख न्यूज़। जनपद में 750 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत को पहले मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा, और आजादी के बाद कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने देश को पहचान के संकट में डाल दिया।
योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की साफ नीयत, स्पष्ट नीति और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की वजह से आज उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों पर है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा ने “सबका साथ” तो लिया, लेकिन विकास सिर्फ अपने परिवार का किया। उनके कार्यकाल में न व्यापारी सुरक्षित थे, न बेटियां।
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले एटा अपराध और माफिया का गढ़ माना जाता था, गरीबों की जमीन पर कब्जा होता था और कोई सुनवाई नहीं होती थी। लेकिन अब एटा बेहतर कानून व्यवस्था और निवेश की नई पहचान बना है। उन्होंने बताया कि जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है और अब श्री सीमेंट प्लांट से 500 लोगों को प्रत्यक्ष और 3,000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
योगी ने दावा किया कि यूपी में अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ जमीनी स्तर पर लागू हो चुके हैं। इससे 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। हाल ही में पुलिस बल में 60,244 युवाओं की भर्ती हुई है और मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत 70,000 युवाओं को ब्याज-मुक्त ऋण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत 17वीं–18वीं सदी में दुनिया की नंबर-1 अर्थव्यवस्था था, लेकिन कांग्रेस और सपा की नीतियों से यह 2014 तक 11वें स्थान पर चला गया। आज मोदी सरकार की नीतियों से भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा।
कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, श्री सीमेंट के चेयरमैन हरि मोहन बांगड़ और एमडी नीरज अखौरी समेत कई जनप्रतिनिधि व उद्योगपति मौजूद रहे।

