सोशल मीडिया की अभद्र टिप्पणियों पर लगेगा लगाम बीएचयू में बनाया गया एआई सॉफ्टवेयर

वाराणसी, जनमुख न्यूज । आईआईटी बीएचयू में सोशल मीडिया प्लेटफार्म की अभद्र टिप्पणी पर लगाम लगाने के लिए एआई सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इससे भारत की अलग अलग भाषाओं में होने वाली साइबर बुलिंग पर लगाम लगाई जा सकेगी। ये तकनीक डिजिटल और सोशल मीडिया पर अपमानजनक शब्दों को ट्रेस करेगा।कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के वैज्ञानिकों ने देवनागरी रोमन मिश्रित टेक्स्ट का विश्लेषण किया। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविंद्रनाथ चौधरी सी. ने बताया कि भारत, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल आबादी का घर है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देश की जनता काफी सक्रिय रहती है। लेकिन इसके साथ ही ये यूजर्स के साइबर बुलिंग (अभद्र साम्रगी) भी करते हैं। बताया कि यहां के यूजर्स मटेरियल अक्सर बहुभाषीय होती है ।जो हिंदी और अंग्रेजी जैसे भाषाओं के मिश्रण का उपयोग करती है। केवल एक भाषा में ही अभद्र सामग्री की पहचान करना दिक्कत की बात है और जब यह मिश्रित भाषा की होती है, तो यह और भी जटिल हो जाती है।

