एयरटेल फाइनेंस ने शुरू की सावधि जमा सेवा

बिजनेस,जनमुख न्यूज। नयी दिल्ली भारती एयरटेल ने अपनी डिजिटल इकाई एयरटेल फाइनेंस के तहत सावधि जमा मंच शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और लघु वित्त बैंकों के साथ साझेदारी की है। भारती एयरटेल ने बयान कहा कि यह सावधि जमा मार्केटप्लेस’ है, जहां मियादी जमा ली जा सकेगी और उसे भुनाया जा सकेगा। एयरटेल फाइनेंस डिजिटल मंच पर एक सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प उपलब्ध होगा। इसे एयरटेल की ‘थैंक्स’ ऐप रूपरेखा के तहत लाया गया है। इसमें कहा गया है भारती एयरटेल ने आज अपनी डिजिटल इकाई, एयरटेल फाइनेंस के तहत सावधि जमा ‘मार्केटप्लेस’ शुरू करने की घोषणा की। इस पर ९.१ प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिलेगा। एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित कई लघु वित्त बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी के माध्यम से सावधि जमा सेवा की पेशकश की है। इससे ग्राहकों को उच्च ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी। एयरटेल फाइनेंस के मुख्य कारोबार अधिकारी अंशुल खेतरपाल ने कहा हमने इसके लिए अच्छे बैंकों के साथ साझेदारी की है। इसमें ग्राहकों को पूरी तरह से पारदर्शी और निर्बाध डिजिटल सेवा मिलेगी।’’ एयरटेल थैंक्स ऐप मंच पर, ग्राहक १,००० रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ नया बैंक खाता खोले बिना सीधे सावधि जमा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बयान के अनुसार, एयरटेल फाइनेंस सात दिन के बाद किसी भी समय निकासी के साथ सावधि जमा विकल्प भी प्रदान कर रही है। इससे उसे उम्मीद है कि ‘लॉक-इन’ और नकदी को लेकर ग्राहकों की सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत शीर्ष सेंट्रल बैंकर चुने गए

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की ओर से Read more

हर दिन १६०० किमी की दूरी विमान से तय कर दफ्तर पहुचेंगे स्टारबक्स के नए सीईओ, ऑफर लेटर से खुलासा

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालने वाले हैं रोजाना दफ्तर Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *