राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाने के बयान पर अजय राय अडिग, कहा- आतंकियों पर हो कार्रवाई

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर सोमवार को अपना रुख और स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद राफेल विमान को प्रतीकात्मक रूप से पेश कर यह दिखाना था कि देश अब पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता है।
राय ने सवाल उठाया, “मैं बस यह पूछ रहा हूं कि राफेल अपना काम कब करेगा?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार के साथ है, लेकिन जब सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो जनता सवाल उठाती है और आलोचना भी करती है।
रविवार को राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिन राफेल विमानों को खरीदा गया है, वे अब नींबू-मिर्च से सजे हेंगरों में खड़े हैं, और अभी तक आतंकियों के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, “पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को अब जवाब मिलना चाहिए। जब रक्षा मंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए थे, तो उन्होंने विमान पर नींबू-मिर्च लटकाए थे। मैं बस यही दिखाना चाहता था कि देश की जनता अब प्रतीकात्मक सुरक्षा नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहती है।”
भाजपा पर हमला बोलते हुए राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे नेता देश को सिर्फ भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवार आज भी न्याय की आस में हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
राय ने पुलवामा हमले का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय भी उन्होंने सवाल उठाया था कि विस्फोटक आरडीएक्स कहां से आया और हमले को अंजाम किसने दिया, लेकिन आज तक उस घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आई। उनके इस बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

