राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, अजय राय ने अमित शाह को लिखा पत्र

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
अजय राय ने पत्र में हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ हुई हाथापाई की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं जन-प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और मौजूदा समय में बिहार में जन-अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें लाखों लोग जुट रहे हैं।
अजय राय ने लिखा कि राहुल गांधी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं और अतीत में उनके परिवार के सदस्य आतंकी हिंसा का शिकार हो चुके हैं। सुरक्षा चूक को देखते हुए उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा पुख्ता और उच्चतम स्तर की होनी चाहिए।

