पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन-क्रेडाई की नई कार्यकारिणी घोषित, आकाशदीप चेयरमैन और जीतेन्द्र सिन्हा अध्यक्ष चुने गए

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में बिल्डरों के प्रतिष्ठित संगठन पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन – क्रेडाई पूर्वांचल ने आगामी दो वर्षों के लिए अपनी नई टीम का चयन कर लिया है। शुक्रवार शाम दी बनारस क्लब परिसर में आयोजित वार्षिक बैठक के दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से नए चेयरमैन और अध्यक्ष का मनोनयन किया।
इस चुनाव में वोटिंग की आवश्यकता नहीं पड़ी, बल्कि सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नई टीम के गठन की घोषणा चुनाव समिति की उपस्थिति में की गई।
नई टीम में आकाशदीप को चेयरमैन और जीतेन्द्र कुमार सिन्हा को अध्यक्ष चुना गया। इन दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा होते ही संगठन के सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और संगठन की नीतियों, लक्ष्यों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।
चेयरमैन आकाशदीप और अध्यक्ष जीत सिन्हा ने कहा कि उनका उद्देश्य क्रेडाई पूर्वांचल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। वे शासन और प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर रियल एस्टेट सेक्टर की समस्याओं का समाधान निकालने की दिशा में काम करेंगे। इसके अलावा, मजदूरों के उत्थान और उनके लिए जागरूकता अभियान चलाना भी प्राथमिकता में रहेगा।
संरक्षक और अन्य पदाधिकारी:
संरक्षक: ओम प्रकाश गुप्ता, गोविंद केजरीवाल, सर्वेश अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, ऋषभ चंद्र जैन, वी. के. मालू, रामगोपाल सिंह
उपाध्यक्ष: अनूप दुबे, संतोष राणा
महासचिव: प्रशांत केजरीवाल
कोषाध्यक्ष: जीतेन्द्र कुमार सिंह
जॉइंट सेक्रेटरी: आशुतोष सिंह
एडिशनल सेक्रेटरी: मनीष मरोलिया
डिप्टी सेक्रेटरी: धीरज अग्रवाल
बैठक में अजय सिंह, अभिषेक अग्रवाल, अम्बर जैन, संजय जयसवाल, शुभम डिडवानिया, जीतेन्द्र सिंह को डायरेक्टर भी चुना गया।
इस बैठक में प्रकाश अग्रवाल, राज श्रीवास्तव, विभव जयसवाल, देवांश चौबे, अभिषेक पांडेय समेत कई प्रमुख बिल्डर उपस्थित रहे।

