अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्नान दिया, बीजेपी के आरोपों का जवाब

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सपा मुखिया अखिलेश यादव के कुंभ स्नान को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे जिसका जवाब आज अखिलेश ने संगम में डुबकी लगाकर दिया। आज सुबह सपा मुखिया अचानक प्रयागराज पहुंचे और उसके बाद वह मेला क्षेत्र में गए और वहां संगम के तट पर उन्होंने 11 डुबकियां लगाई। कुंभ में स्नान के दौरान अखिलेश यादव को जल पुलिस के जवान और सपा कार्यकर्ता चारों ओर से घेरे हुए थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा कि मुझे 11 डुबकी लगाने का मौका मिला। संगम पर महाकुंभ मनाया जा रहा है। ऐसा संयोग 144 साल बाद आया है। भगवान से यही कामना है कि सौहार्द्र रहे, सहनशीलता रहे। जनता का कल्याण हो, यही कामना है।
अखिलेश ने कहा कि यह बड़ा आयोजन है। हमें याद है कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब हमें कुंभ कराने का मौका मिला था। तब हमने कम संसाधन में इसे बेहतर तरीके से कराया था। यह बात तमाम स्टडी कहती हैं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी कहती है। सोशल मीडिया पर लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने लगातार दुर्व्यवस्थाओं को लेकर सवाल इसलिए उठाएं ताकि महाकुंभ में आने वाली जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सके।

