वक्फ संशोधन विधेयक पर अखिलेश यादव का हमला, कहा – ‘नाकामी छिपाने की कोशिश’

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विधेयक केवल सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है—नोटबंदी से लेकर महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की आय दोगुनी करने तक, किसी भी वादे को पूरा नहीं कर सकी।
अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों से जुड़ा है, लेकिन उनकी राय तक नहीं ली गई। उन्होंने इसे सरकार की ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि भाजपा का उद्देश्य मुस्लिम समाज को विभाजित करना और अपने घटते वोटबैंक को बचाना है।
उन्होंने महाकुंभ में हुई मौतों और चीन द्वारा कब्जाई गई भारतीय जमीन का मुद्दा भी उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जब भी कोई नया बिल लाती है, तो उसका मकसद अपनी नाकामी छिपाना होता है। उन्होंने दावा किया कि सरकार महाकुंभ में हुई मौतों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है और इस आयोजन को व्यापारिक दृष्टि से देख रही है।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें ईद के कार्यक्रमों में जाने से रोका गया, जबकि भारत की संस्कृति हमेशा से विविधता और एकता की रही है।

