नगालैंड में राजनीतिक उलटफेर: एनसीपी के सभी 7 विधायक एनडीपीपी में शामिल, रियो सरकार को पूर्ण बहुमत

कोहिमा, जनमुख न्यूज़। नगालैंड की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) को अब राज्य विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिल गया है। इसका कारण है नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के सभी सात विधायकों का NDPP में विलय।
इस घटनाक्रम के बाद NDPP के विधायकों की संख्या 25 से बढ़कर 32 हो गई है। नगालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं, ऐसे में अब NDPP अपने दम पर बहुमत में आ गई है।
विधानसभा अध्यक्ष शेयरिंगेन लोंगकुमर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सातों NCP विधायकों ने व्यक्तिगत रूप से NDPP में शामिल होने की इच्छा जाहिर की और लिखित में इसकी जानकारी दी।
शामिल होने वाले विधायकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. नमरी एनचांग – टेनिंग
2. पिक्टो शोहे – अतोइजू
3. वाई. मोहोनबेमो हम्तसोए – वोखा टाउन
4. वाई. मनखाओ कोन्याक – मॉन टाउन
5. ए. पोंगशी फॉम – लॉन्गलेंग
6. पी. लांगोन – नोकलाक
7. एस. तोइहो येप्थो – सुरुहोटो

