जौनपुर हत्याकांड: पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित सभी आरोपी कोर्ट से बरी

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के केराकत क्षेत्र स्थित बेलांव गांव में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की हत्या के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। बृहस्पतिवार को एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया।
इससे पहले कोर्ट में चारों आरोपियों के बयान दर्ज किए गए थे, जिसमें सभी ने खुद को निर्दोष बताया था। धनंजय सिंह ने अदालत में यह भी कहा था कि उन्हें राजनीतिक रंजिश के चलते झूठा फंसाया गया है।
गौरतलब है कि यह दोहरा हत्याकांड एक अप्रैल 2010 की सुबह करीब 5:15 बजे बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद के दौरान हुआ था। इसी दौरान संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

