अल्लू अर्जुन से थाने में 3 घंटे तक हुई पूछताछ

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। हैदराबाद के संध्या थिएटर में ४ दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा २’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से आज हैदराबाद पुलिस पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए एक्टर घर से रवाना हो चुके हैं। कुछ देर में वे पुलिस के सामने पेश होंगे।अल्लू अर्जुन पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से निकल चुके हैं। उनके बाहर आने के बाद सभी लोगों के मन में यही सवाल है कि अभिनेता से इतनी देर तक कौन से सवाल पूछे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन से पुलिस ने आठ सवाल पूछे।

