भाजपा के साथ कांग्रेस और सपा भी बसपा के निशाने पर, कार्यकताओं ने मनाया मायावती का जन्मदिन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी में आज पाटीa सुप्रीमों सुप्रीमों मायावती के ६९वें जन्मदिन के अवसर पर बसपा नेताओं ने भाजपा के साथ – साथ कांग्रेस और समाजवादी पाटीa पर जमकर निधाना साधा। लखनऊ में जहां पाटीa सुप्रीमों मायावती ने इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाते हुए बसपा का भाजपा का विकल्प बताया तो वहीं वाराणसी में बसपा नेताओं ने कहा कि सिर्फ नीली शर्ट पहनने और हाथ में संविधान लेकर घूमने से कोई आंबेडकर का अनुयाई नहीं बन जाता है। कांग्रेस ने ही अंबेडकर का रास्ता रोका था, सपा ने कभी अंबेडकर को नहीं माना और अब पीडीए के बहाने गुमराह करने की कोशिश कर रहे। बसपा के सिपाही इनके झांसे में नहीं आएंगे। भाजपा बसपा की नीतियों को ही लागू कर रही है। बसपा के वोट बैंक पर सबकी नजर है। बसपा के कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत समझनी होगी।
शास्त्री घाट पर आयोजित जन्म दिन समारोह में बसपा कार्यकर्ताओं ने डांस भी किया और मिठाईयां भी बांटी। जन्मदिन के मौके को ‘जनकल्याणकारी दिवस समारोह’ का नाम दिया गया था। आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी अवनीश कुमार थे।
जन्मदिन समारोह में अवनीश कुमार के साथ बसपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार, लक्ष्मण राम, प्रदीप पटेल, दीपचंद्र चौधरी, कैलाश विश्वकर्मा, सुभाष साहनी, एस जावेद समेत अन्य मौजूद रहे।

