अमेरिका और चीन ने डुबोई, शेयर मार्केट की लुटिया

नई दिल्ली, बिजनेस जनमुख न्यूज। मंगलवार को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स १०६४ अंक गिरकर ८०,६८४ के स्तर पर जबकि निफ्टी भी ३३२ अंक टूटा, ये २४,३३६ के स्तर पर बंद हुआ।दोपहर दो बजे तक सेंसेक्स एक हजार से ज्यादा अंक तक गिर गया। वहीं निफ्टी में भी ३०० अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। मार्केट में गिरावट के कई कारण रहे। इसमें सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन है।
बैंक, ऑटो, मेटल और शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। का निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब १ज्ञ् नीचे रहे। ऑटो, और इंडेक्स करीब ०.५०नीचे, वहीं निफ्टी मीडिया और रियल्टी इंडेक्स करीब १ऊपर रहा।
रुपए की तुलना में अमेरिकी डॉलर की कीमत लगातार बढ़ रही है। डॉलर इंडेक्स १०६.७७ पर स्थिर है, लेकिन इस साल इसमें ५ज्ञ् की तेजी आ चुकी है। मजबूत डॉलर भारतीय शेयर मार्केट के लिए विदेशी निवेशकों की रुचि को कम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उभरते बाजारों में निवेश को कम आकर्षक बनाता है।
नवंबर में चीन की खपत उम्मीद से कहीं ज्यादा कम रही है। खुदरा बिक्री में सिर्फ ३ज्ञ् की वृद्धि हुई, जो अक्टूबर के ४.८ की वृद्धि से काफी कम है। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन में साल-दर-साल ५.४ की वृद्धि हुई, जो अक्टूबर के अनुरूप है। यह मंदी वैश्विक कमोडिटी मांग को प्रभावित कर सकती है। इससे भारत में मेटल, एनर्जी और ऑटो सेक्टर के लिए जोखिम पैदा हो सकता है। आज के कारोबार में निफ्टी मेटल और ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट आई।
फेड रिजर्व की बैठक को लेकर दुनिया के दूसरे बाजार भी मंगलवार को सहम गए। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों के एमएससीआई के व्यापक सूचकांक में ०.३ की गिरावट आई। जापान के निक्केई में ०.१५ की गिरावट आई, जबकि वायदा कारोबार ने यूरोपीय शेयर बाजारों के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत दिया। यूरोस्टॉक्स ५० वायदा कारोबार में ०.१६ की गिरावट आई। वहीं जर्मन वायदा कारोबार में ०.०६ की गिरावट आई।वायदा कारोबार में ०.२४ की कमजोरी आई।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत शीर्ष सेंट्रल बैंकर चुने गए

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की ओर से Read more

हर दिन १६०० किमी की दूरी विमान से तय कर दफ्तर पहुचेंगे स्टारबक्स के नए सीईओ, ऑफर लेटर से खुलासा

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालने वाले हैं रोजाना दफ्तर Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *