भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत का नया अमेरिकी राजदूत नामित किया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद गहराने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत और साथ ही दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों का विशेष दूत नियुक्त करेंगे। इसकी जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की।
ट्रंप ने लिखा – “दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए मुझे ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जिस पर मैं पूरा भरोसा कर सकूं और जो मेरे एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद करे। सर्जियो वही व्यक्ति हैं, जो हमारे ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ मिशन को आगे ले जाएंगे।”
ट्रंप ने सर्जियो गोर को अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि वे उनके ऐतिहासिक चुनाव अभियानों का हिस्सा रहे, किताबें प्रकाशित कर चुके हैं और ट्रंप के समर्थन में बड़ा सुपर पीएसी भी चला चुके हैं। गोर फिलहाल व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक हैं और सीनेट की मंजूरी मिलने तक अपनी मौजूदा भूमिका में बने रहेंगे।
सर्जियो गोर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत-अमेरिका रिश्ते व्यापारिक तनाव से गुजर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने पहले भारत से आने वाले कुछ उत्पादों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया था और अब 27 अगस्त से इसे 50% तक बढ़ाने की योजना है। ट्रंप ने यह कदम भारत द्वारा रूस से तेल आयात बढ़ाने के विरोध में उठाया है।

