नेपाल की युवती से अमजद ने अजय बनकर किया दुष्कर्म

पीलीभीत, जनमुख न्यूज। पीलीभीत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर नेपाल से लाई गई युवती से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन कराने के मामले में मुख्य आरोपी अमजद को जेल भेज दिया गया। अमजद के भाइयों ने भी युवती से दुष्कर्म किया था। इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।आठ सितंबर को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन की घटनाओं के विरोध में तहसील में सभा की थी। सभा में युवती ने दुखड़ा सार्वजनिक रूप से सुनाया था। उसका आरोप था कि गांव रंपुरा निवासी अमजद अक्सर नेपाल जाता था। उसने खुद को अजय बताकर उससे जान पहचान कर ली।उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और वर्ष २०१३ में भारत लेकर आया था। नौकरी न दिलाकर उसे दूसरे थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर युवती को रखा। वहां उसने उससे कई बार दुष्कर्म किया। विरोध पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

