अमरोहा: अवैध पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका, चार महिलाओं की मौत, कई घायल

अमरोहा, जनमुख न्यूज़। जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में सोमवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्टरी की टिनशेड पूरी तरह ध्वस्त हो गई। हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद की।
घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
डीएम ने बताया कि घटना की गहन जांच कराई जा रही है। जांच समिति को फैक्टरी से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। फैक्टरी के लाइसेंस और दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह फैक्टरी हापुड़ निवासी व्यक्ति की बताई जा रही है।

