साइकिल सवार बुजुर्ग किसान को ट्रक ने कुचला मौत

उन्नाव ,जनमुख न्यूज। उन्नाव जिले के बछरावां मौरावां मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चालक को जमकर पीटा और जाम लगा दिया। सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची। एसडीम और सीओ ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया।पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। हिलौली कस्बे के मोहल्ला अभईसागर निवासी कृष्णचंद्र पांडेय (६०) शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे साइकिल से खेत जा रहे थे। बछरावां-मौरावां मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर मौरावां और पुरवा कोतवाली पुलिस के साथ एसडीएम उदित नारायण सेंगर और सीओ ऋषिकांत शुक्ला मौके पर पहुंचे।

