वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: घर में घुसकर धारदार हथियार से वार, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा उर्फ सीता (45) की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी नितिन तनेजा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने अनुपमा के मुंह में कपड़ा ठूंसकर धारदार हथियार और भारी वस्तु से सिर पर कई प्रहार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि सुबह अनुपमा रसोई में खाना बना रही थीं। तभी उनके पति शैलेश दूध देने बाहर गए हुए थे। थोड़ी देर बाद जब वे लौटे तो कमरे में अपनी पत्नी को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखकर दहशत में आ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।
मृतका की शादी लगभग 15 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन अभी तक उनके बच्चे नहीं थे। परिजनों का कहना है कि वह करीब चार महीने की गर्भवती थीं।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

