मां की डांट से नाराज युवक गंगा में कूदा

वाराणसी,जनमुख न्यूज।वाराणसी के हरतीरथ निवासी युवक ने मां से झगड़े के बाद डांट से नाराज होकर गंगा जी में छलांग लगा दी। इस दौरान गंगा में गश्त कर रही जल पुलिस के जवानों की नजर पड़ गई और तुरंत हो गोताखोरों ने गंगा में कूदकर उसकी जान बचाई। जल पुलिस ने आदमपुर पुलिस को सूचना दी है। इसके आने के बाद युवक को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।हरतीरथ निवासी योगेश पांडेय का बेटा सिंह पांडेय काफी दिनों से किराए के मकान में अपने परिवार से अलग रहता है। कल रात में लहुराबीर चौराहे पर उसकी किसी से कहासुनी हुई। वहां से वह घर पहुंचा जहां उसकी मां से उसका झगड़ा हुआ। जिसके बाद वह रात भर घूमता रहा और सुबह राजघाट पुल से कूदकर अपनी जान देना चाहता था।

