गुस्से में पति ने जलाया दहेज का सामान

ग्वालियर, जनमुख न्यूज। एक व्यक्ति अपने घर के सामान को बाहर निकालकर उसमें आग लगा देता है। जिसके बाद आस-पास के लोग बाहर आते है। अपने सामान को आग लगाने के बाद वह व्यक्ति वहीं टहलते रहता है। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक पड़ोसी ने इस बात कि सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान जल चूका था। आइए जानते है क्या है पूरा मामला दरअसल, यह मामला ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके का है। यहां पति-पत्नी के बीच बढ़े हुए विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर घर का सामान जलाकर राख कर दिया। यह घटना उस समय सामने आई जब आस-पास के लोग आग की लपटों को देख कर बाहर निकले और फिर उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

