ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। जनपद के करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर पुलिया के पास बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। लीलापुर गांव निवासी लक्की निषाद पुत्र इंद्रजीत निषाद की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही उसका साथी कृष्णा निषाद पुत्र रामावतार निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पीछे से आ रही दूसरी ट्रक को रोक के उसे आग के हवाले कर दिया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवा कर आग को बुझवाया।
मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ने घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसे में घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। (रिपोर्टर- सुमित श्रीवास्तव)


