अहरौरा में मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; 50 मवेशी बरामद

मीरजापुर, जनमुख न्यूज़। अहरौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ फरहदा गांव के पास कलकलिया नदी के किनारे हुई, जहां पुलिस ने एक पशु तस्कर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान वसीम के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी मोहम्मद वसीम के कब्जे से पुलिस ने 50 मवेशी, एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को घायल अवस्था में पकड़ा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

