एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल और मुंशी को उठाया, हड़कंप

बाराबंकी, जनमुख न्यूज। बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सदर तहसील के सामने अचानक पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल और उसके मुंशी को उठा लिया। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाए टीम उसे बोलेरो में लेकर चली गई।इसके बाद भारी संख्या में आक्रोशित लेखपाल कोतवाली पहुंच गए लेकिन पता चल यहां कोई लाया ही नहीं गया। एंटी करप्शन टीम लेखपाल से पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की नहीं है।

