गाजा में भूख से मर रहे बच्चों को बचाने की पीएम मोदी से अपील

वाराणसी, जनमुख न्यूज। साझा संस्कृति मंच की ओर से सोमवार को गाज़ा में भूख से मर रहे बच्चों की मदद की माँग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्बोधित ज्ञापन पत्र बनारस डीएम को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस हफ्ते में इजराइल फिलिस्तीन युद्ध में १४००० से ज्यादा बच्चों की भूख से मरने की आशंका जताई है। ऐसे में खाद्य रसद दवाई की आपूर्ति सहित इन बच्चों को बचाने के लिए और युद्ध विराम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पहल करनी चाहिए । इस संबंध में पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन पत्र बनारस के जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
ज्ञापन देने पँहुचें प्रतिनिधिमंडल ने कचहरी जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने नवंबर के अंत में बताया कि ७ अक्टूबर, २०२३ को शत्रुता बढ़ने के बाद से ४४,००० से अधिक लोग मारे गए हैं और १०४,००० घायल हुए हैं।
८७ प्रतिशत से अधिक स्कूल ध्वस्त हो गए है। गाजा के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को क्षतिग्रस्त या नष्ट कर दिया गया है।
लगभग ८४ प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधाएं नष्ट हो गर्इं है।स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के पतन ने गाजा में अनुमानित ५०,००० गर्भवती महिलाओं और लड़कियों को पर्याप्त देखभाल तक पहुंच से वंचित कर दिया है।
अक्टूबर २०२३ से जुलाई २०२४ तक, लोगों को प्रति दिन ५ लीटर से कम पानी मिला है।
ऐसे में इस प्रकरण में साझा संस्कृति मंच ने भारत सरकार से अपील करते हुए अपने ज्ञापन में कहा है कि भारत सरकार अपनी अधिकृत लाइन को लेते हुए गाजा के इस संकट को तत्काल संबोधित करे। भारत को संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक मंचों पर तत्काल युद्धविराम और गाज़ा को निर्बाध सहायता आपूर्ति की माँग को मज़बूती से उठाना चाहिए।
साथ ही भारत सरकार भोजन, दवाइयाँ और चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करे, ताकि गाजा के बच्चों को बचाया जा सके।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जागृति राही, वल्लभ पांडेय, रामजनम, डॉ अनूप श्रमिक, धनञ्जय, रवि शेखर, इंदु, नीति, अरविंद, ऐड राजेश यादव, ऐड अबु हाशिम, ऐड प्रेम प्रकाश , राजकुमार, ऐड पूजा पटेल आदि मौजूद रहे।

