वाराणसी कैंट स्टेशन पर असलहा तस्कर गिरफ्तार, एके-47 के कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास बुधवार को एसटीएफ और कैंट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर के पास से एके-47 के कारतूस, हथियार, मैगजीन और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिठाईलाल (59) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मिर्जापुर के भुइली खाश गांव (थाना अवलहाट) का निवासी है और वर्तमान में सारनाथ के रुप्पनपुर इलाके में रह रहा था। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक असलहा तस्कर स्टेशन पर किसी को हथियार बेचने आ रहा है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कैंट स्टेशन पर घेराबंदी कर मिठाईलाल को मौके से दबोच लिया।

तलाशी में उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, 32 बोर की अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, एके-47 सहित विभिन्न बोर के 8 कारतूस, 10 से अधिक मिस कारतूस, 7.62 एमएम व 8 एमएम के 10 खोखे, पिस्टल की पांच मैगजीन, असलहा बनाने का सामान, ट्रेन का टिकट और 452 रुपये नकद बरामद हुए।

पूछताछ में मिठाईलाल ने स्वीकार किया कि वह मिर्जापुर और सारनाथ में किराए के मकानों में असलहे बनाकर तस्करी करता था। उसके खिलाफ वाराणसी के कैंट, मडुआडीह और सारनाथ थानों में पहले से छह से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 2005 से 2025 तक के संगीन मामले शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिठाईलाल पहले भी शस्त्र तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल पुलिस उसके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *