कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे अटल आवासीय विद्यालय

वाराणसी,जनमुख न्यूज।निर्माण श्रमिक और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों के लिए बनवाए गए अटल आवासीय विद्यालयों के २०२४-२५ सत्र का ११ सितंबर से शुभारंभ होगा। ११ सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस वर्ष कक्षा ६ और ९ में कुल २४५ नए एडमिशन हुए हैं। यह स्कूल एक साल में ही सीबीएससी पैटर्न पर चलते हुए कॉन्वेंट स्कूलों को मात दे रहा है।अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ अमरनाथ राय ने बताया अटल आवासीय विद्यालय अपने दूसरे सत्र में पहुंच गया है। २०२४-२५ का नया शैक्षणिक सत्र ११ सितंबर से शुरू होगा। इस सत्र में वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के क्लास ६ और ९ में २४५ बच्चों का एडमिशन हुआ है।निजी कॉन्वेंट स्कूल को टक्कर देते सीबीएसई बोर्ड के बोर्डिंग अटल आवासीय विद्यालय में विज्ञान के लिए प्रोत्साहित करने के व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है।

