एटीएफ की कीमत में ६.३ प्रतिशत की कटौती एलपीजी की कीमत ४८.५ रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी

बिजनेस ,जनमुख न्यूज । विमान या एटीएफ की कीमत ६.३ प्रतिशत की कटौती के बाद इस साल के निचले स्तर पर आ गई। वहीं, होटलों तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (१९ किलोग्राम) की कीमत में ४८.५ रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के रुझान के अनुरूप मासिक आधार पर इसकी कीमत में यह वृद्धि की गई है। सरकारी खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत ५,८८३ रुपये प्रति किलोलीटर या ६.२९ प्रतिशत घटकर ८७,५९७.२२ रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। यह विमान की इस साल सबसे कम कीमत है। इसमें लगातार दूसरी बार कटौती से विमानन कंपनियों का बोझ कम करने में मदद मिलेगी, जिनकी परिचालन लागत में का हिस्सा करीब ४० प्रतिशत होता है। इससे पहले एक सितंबर को कीमतों में ४,४९५.५ रुपये प्रति किलोलीटर या ४.५८ प्रतिशत की कटौती की गई थी। एटीएफ की कीमत मुंबई में मंगलवार को ८७,४३२.७८ रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर ८१,८६६.१३ रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। स्थानीय करों के आधार पर कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं।इसके साथ ही तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत ४८.५ रुपये बढ़ाकर १,७४० रुपये प्रति १९ किलोग्राम सिलेंडर कर दी है। कीमतों में लगातार तीसरी बार मासिक वृद्धि की गई। इससे पहले एक अगस्त को कीमतों में ६.५ रुपये प्रति सिलेंडर और एक सितंबर को ३९ रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर (१९ किलोग्राम) की कीमत अब मुंबई में १,६९२.५० रुपये, कोलकाता में १,८५०.५० रुपये और चेन्नई में १,९०३ रुपये हो गई है।

