राजातालाब में सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। राजातालाब में चोरों ने सराफा कारोबारी की दुकान के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चोरों की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है। पीड़ित दुकानदार की ओर से स्थानीय पुलिस को तहरीर दी जा रही है।
कचनार गांव के पंचकोसी मार्ग स्थित गंला मंडी में गोविंद ज्वेलर्स की सराफा की दुकान है। मंगलवार बीती रात्रि चोरों ने उनकी दुकान के चैनल एवं शटर के ताले तोड़ लिए और मुख्य दरवाज़े का चैनल तोड़कर दुकान की शटर को उठाने का प्रयास किया, लेकिन शटर में लॉक ताला लगा होने के कारण शटर नहीं उठ सका। चोरों को आसपास के लोगों के जागने और लोगों के शोर मचाने की आहट सुनाई दी तो वह दुकान की बगल से पीछे बस्ती की ओर भाग गए।
मंगलवार की बीती मध्य रात्रि इसकी सूचना मिलने पर कारोबारी पहुंचे तो चैनल व शटर के ताले टूटे देखे। दुकान के ताले चोरों द्वारा तोड़े जाने की खबर आसपास के दुकानदारों को लगी तो वह भी जानकारी करने के लिए दुकान पर जा पहुंचे। पुलिस भी पहुंच गई तथा निरीक्षण किया तथा दुकान मालिक से जानकारी करने के साथ ही दुकान में व आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी गई।

