अतुल के ससुराल वाले घर पर लगा ताला, अंधेरे में चुपके से निकले

जौनपुर, जनमुख न्यूज। बंगलूरू में खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के जौनपुर स्थित ससुराल वाले घर पर ताला लग गया है। अतुल की सास और साला अंधेरे में जाते हुए देखे गए। डरी- सहमी सास दोनों हाथ जोड़ते हुए भागती हुई नजर आई। वहीं पहले से खड़ी बाइक पर अतुल की सास और साला बैठकर निकल गए। अतुल की खुदकुशी का मामला पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इसी बीच अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया अपने घर ढालगर टोला से मंगलवार की रात चुपके से अपने बेटे अनुराग सिंघानिया के साथ निकल गई।

