आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता सिडनी टेस्ट मैच, 10 साल बाद बार्डर- गवास्कर ट्राफी पर कब्जा: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी इन्ट्री

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से सिडनी टेस्ट मैच जीत लिया है। इसके साथ ही 10 साल बाद आस्ट्रेलिया ने बार्डर- गवास्कर ट्राफी पर कब्जा जमाया है। 3-1 से सीरीज जीत कर आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी इन्ट्री कर ली है।
आज तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरे दिन के 6 विकेट पर 141 रन से आगे खेलने उतरी तो ज्यादा देर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सके और पूरी टीम 157 रन पर सिमट गई। 162 रन के लक्ष्य के साथ उतरी आस्ट्रेलिया टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। भारत की से खराब बात रही कि पीठ अकड़न के चलते कप्तान बुमराह गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे और आस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
आस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा ने 41, हेड 34 और वेबस्टर ने 39 रन बनाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और सिराज ने एक विकेट हासिल किया।

