प्रीपेड आटो की मांग को लेकर आटो चालकों की हड़ताल टली

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट रेलवे स्टेशन पर आटो एवं टैक्सी स्टैंड के प्रीपेड रसीद के मुद्दे पर आज आरटीओ , जिला प्रशासन की बैठक में वाराणसी आरटीओ शिखर ओझा ने डीआरएम लखनऊ से बात किया और आटों चालक यूनियन संघ के अध्यक्ष भगवान सिंह से डीआरएम से बात कराया।
कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो और टैक्सी स्टैंड के प्रीपेड रसीद को लेकर ऑटो और टैक्सी चालकों ने 14 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया था। लेकिन आज हुई बैठक में डीआरएम के आश्वासन और महाकुंभ के मद्देनजर यह निर्णय टाल दिया गया।
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा तीर्थ महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए व डीआरएम लखनऊ के आश्वासन पर हड़ताल को दस दिन के लिए टाल दिया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि अगले दस दिन में कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड रसीद की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
चालकों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को न सुना गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार हैं और इस दौरान यात्रियों को होने वाली किसी भी कठिनाई की जिम्मेदारी स्टेशन प्रशासन की होगी।

