विवादित बयान मामले में आजम खां बरी, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सभी आरोपों से किया दोषमुक्त

रामपुर। सेना पर दिए गए कथित विवादित बयान मामले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को इस केस में उन्हें दोषमुक्त करार देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया। यह मुकदमा भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर 30 जून 2017 को सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज किया गया था।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आजम खां ने सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की आलोचना की थी और इसी दौरान उन्होंने सेना के जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मामले की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आजम खां के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।
यह केस एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चला। गुरुवार को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आजम खां को सभी आरोपों से बरी कर दिया।
हालांकि, सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दो पैन कार्ड मामले में सात-सात साल की सजा काट रहे हैं। इसके अलावा अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट संबंधी मामले में भी सजा मिल चुकी है। दोनों फिलहाल रामपुर जेल में बंद हैं।

