दंपती धारदार हत्या से दहला बलिया

बलिया, जनमुख न्यूज। जिले के खेजुरी थाना के मासुमपुर गांव में बीती रात पति-पत्नी का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिलने की खबर लगते ही पूरे गांव में खलबली मच गई।
बताया जाता है कि मासुमपुर गांव निवासी श्यामलाल चौरसिया (६०) अपनी पत्नी बासमती देवी (५५) के साथ घर पर रहते थे। बेटा एयरफोर्स आगरा में तैनात है, एक बेटी जिसकी शादी हो चुकी है। देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी और दोनों का शव घर के बाहर दरवाजे पर डाल दिया या छोड़ दिया। जिसे देख ग्रामीणों ने डायल ११२ पर खबर दी। डबल मर्डर की खबर लगते ही मौके पर एएसपी ओमवीर सिंह सहित आसपास थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दिया गया है। टीम में एएसपी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम शामिल हैं।

