वाराणसी में स्कूलों के बड़े वाहनों पर लगी रोक

वाराणसी,जनमुख न्यूज। कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने सोमवार को शहर के १५ स्कूलों को काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र से बड़ी बसों का संचालन बंद करने का नोटिस दिया। बसों से लगने वाले जाम से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही साथ ही केवल छोटी कैब वैन के संचालन को अनुमति दी। बच्चों के आवागमन के लिए नई व्यवस्था लागू करने के लिए १५ दिन का अल्टीमेटम दिया। एडीसीपी यातायात की ओर से शहर के प्रतिष्ठित सनबीम ग्रुप के स्कूलों, संत अतुलानंद स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया, डीपीएस समेत १५ स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। इसमें उन बसों का नंबर भी भेजा गया है, जो गोदौलिया से चौक मैदागिन होकर आती-जाती हैं। स्कूलों की बसें १ जनवरी से परिक्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी जाएंगी, साथ ही विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी ।एडीसीपी यातायात ने एक सप्ताह तक काशी की घनी आबादी क्षेत्र में स्कूली बसों के संचालन के चलते पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा की। सुबह और दोपहर बाद के पीक ऑवर में बसों के आवागमन को परखा तो पता चला कि मैदागिन से गोदौलिया, गिरजाघर होकर गुजरने वाली स्कूली बसें जाम का सबब बन रही हैं। बसें जब स्कूली बच्चों लेकर आती-जाती हैं तो वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। इसके बाद इन बसों के नंबर नोट कर स्कूलों का डाटा तैयार किया गया। इसके बाद सोमवार का राजेश कुमार पाण्डेय ने १५ स्कूलों को नोटिस जारी की।

