बीसीसीआई ने जारी की 2024-25 की केंद्रीय अनुबंध सूची: रोहित-विराट ए+ में बरकरार, जानिए और किसे मिला मौका-कौन हुआ बाहर

मुंबई, जनमुख न्यूज़। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2024-25 सीजन के लिए खिलाड़ियों के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को अनुबंध सूची में शामिल किया गया है। इसमें चार खिलाड़ियों को ए+ ग्रेड, छह को ए ग्रेड, पांच को बी ग्रेड और 19 खिलाड़ियों को सी ग्रेड में रखा गया है।
ए+ श्रेणी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा गया है। भले ही रोहित, विराट और जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, फिर भी उन्हें बीसीसीआई के भविष्य की योजनाओं में शामिल माना जा रहा है।
अनुबंध सूची की सबसे अहम बात यह रही कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। पिछले सीजन में बीसीसीआई के निर्देश के बावजूद घरेलू क्रिकेट न खेलने के चलते इन्हें बाहर कर दिया गया था। इस बार ईशान को ग्रेड-सी और श्रेयस को ग्रेड-बी में जगह मिली है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड-बी से प्रमोट कर ग्रेड-ए में शामिल किया गया है। वहीं, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार केंद्रीय अनुबंध मिला है और ये सभी ग्रेड-सी में रखे गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर ग्रेड-सी के लिए पात्रता पूरी की है।
अनुबंध की अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक की है। बीसीसीआई की ग्रेडिंग के अनुसार ए+ खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये, ए ग्रेड को 5 करोड़, बी ग्रेड को 3 करोड़ और सी ग्रेड को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।

